हार्दिक पटेल राजनीति के क्षेत्र में वो दिन प्रतिदिन सामने आता चेहरा हैं जिनकी शुरूआती पहचान अपने स्वयं के समाज के लिए आंदोलन के नेतृत्व करने से हुई थी, और उनमें पिछले कुछ वर्षों से राष्ट्रीय स्तर की राजनीति में भी काफी सभावनाएं देखी जा रही हैं. वास्तव में गुजरात के पाटीदार समाज को आरक्षण दिलाने की मांग लिए इन्होने अपने संघर्ष की शुरुआत की थी और वो इन्हीं मुद्दों के साथ राजनीति में भी आये थे, लेकिन मात्र 3 साल के सफर में उनके जीवन का पूरा परिदृश्य ही बदल गया हैं. और अब भी हार्दिक पटेल के नाम के साथ हर दिन कोई ना कोई विवाद जुड़ता रहता हैं,जिसका सकारात्मक और नकारात्मक परिणाम तो समय ही बताएगा, लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि हार्दिक पटेल के आलोचकों के साथ ही समर्थकों की संख्या भी काफी हैं.
– जन्म,परिवार एवं शिक्षा
– हार्दिक के पाटीदार संघर्ष की शुरुआत
– पाटीदार अनामत आन्दोलन समिति का गठन
– पटेल नवनिर्माण सेना का गठन और विवाद
– क्या हैं पाटीदार संघर्ष?
– हार्दिक का राजनीतिक संघर्ष
– आंतरिक कलह और निजी मुद्दों से जुडे विवाद
– अपराध
– हार्दिक से जुड़े रोचक तथ्य